New Ad

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गौरीघाट पर लगाई श्रद्धा की डूबकी।

0 179
Audio Player

राजापाकड़/कुशीनगर  :  माघमास में लगने वाले मौनी अमावस्या स्नान मेले के शुभअवसर पर श्रद्धालुओ ने गौरीजगदीश के गौरीघाट बासी नदी के तटपर श्रद्धा की डुबकी लगा सूर्य को जलअर्पण कर पुण्य के भागी बने । बताते चलें कि प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी लगने वाले दो द्विसीय मेले में बृहस्पतिवार के भोर में भीषण ठण्ड के बाउजूद भी महिलाऐ व पुरुषों ने बासी नदी में आस्था की गोता लगाते हुऐ भगवान भास्कर को जल अर्पण किया। गौरीघाट मंदिर के पुजारी त्यागी दास का कहना है कि यह मेला आदि काल से लगता है जिसमे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु  स्नान कर मंदिर का पुजा पाठ कर मन्नतें मागंते  वह पूर्ण होती है गौरीजगदीश के गौरीघाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले में क्षेत्र के हजारों हजारों लोगों का आना जाना रहता है

 

मौनी अमावस्या के दिन लगने  वाले ऐतिहासिक मेले की अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान काशीनाथ गोंड़ ने की तो सुरक्षाब्यवस्था सेवरही थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,एस आई सभाजीत सिंह, का0 सुरेंद्र सिंह, का0 निरज साहनी, का0श्याम सुन्दर कुशवाहा,का0 इन्द्रभान यादव महिला का0 कुमार रेखा यादव, का0 सुप्रिया द्वारा किया गया। इस दौरान ललन तिवारी, जटाशंकर निषाद, शारदा सिंह पटेल, उमेश यादव, नथुनी यादव ,सिकेन्दर चौरसिया, मिठाई लाल,हरेराम गुप्ता, जितेंद्र यादव, सुदर्शन निषाद, भरत प्रजापति, कपीलदेव निषाद, ज्वाहर निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.