New Ad

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भक्तों का लगा तांता

0

 देवरिया :  महाशिवरात्रि के पर्व पर जनपद के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा को जलाभिषेक किया और मन्नतें माँगी। जनपद के रुद्रपुर स्थित छोटी काशी नाम से विख्यात व अति प्राचीन मंदिर बाबा दिग्धेश्वर नाथ, मझौलीराज स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ, उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य की सीमा पर स्थित अति प्राचीन सोहगरा मंदिर, महेन स्थित बाबा महेंद्रानाथ व शहर के सोमनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों को बाबा पर जल चढ़ाने के लिए बैरिकेटिंग लगाई गई थी।

 

जिसके द्वारा  इस मौके पर जिला प्रशासन ,कोतवाली पुलिस सहित नगर पंचायत रुद्रपुर के अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा समेत अन्य स्टाफ मंदिर में आये श्रद्धालुओं के साथ मेले की सुरक्षा के लिए तैनात दिखे वहीं जिला प्रशासन सहित नगर पंचायत स्टाफ स्टाल लगाकर आये श्रद्धालुओं को संभालने में जुटे रहे। शहर के सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर के पुजारी यशोदा बाबा ने कहा कि आज हजारों भक्तों ने भोलेनाथ को जलाभिषेक किया व उनसे परिवार के कल्याण के लिए मनोकामना मांगी। वहीं बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रमा शंकर भारती ने बताया कि आज लाखों भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर उनका दर्शन किया है। इस अवसर पर एक विशाल मेला लगा हुआ है जिसमे बच्चे, जवान आकर मेले का आनंद ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.