
बदायूं : यूपी के बदायूं में बाबा के उर्स में देर रात तक महफ़िल ए कव्वाली की धूम रही ! जायरीनों ने चादरपोशी कर मन्नत मांगी और तबर्रुक तकसीम हुआ !
उझानी क्षेत्र की ऐतिहासिक दरगाह हजरत सैयद साहब वाले बाबा के सालाना उर्स का आज कुल की रस्म अदायगी के साथ ही समापन हो गया कव्वाली मैं जायरीनों ने देर रात तक कव्वाली का लुत्फ उठाया और चादर पोशी कर मन्नत मांगी !
धौरेरा गांव में सजी महफिले कव्वाली के कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता की झलक देखी गई ! सखानू के मशहूर कव्वाल हसीब उल हसन ने कुछ यूं कहा भर दो झोली मेरी या मोहम्मद ! जिसे सुनकर सभी झूम उठे ! सोरौ से चल कर आए विजय उपाध्याय ने श्याम ठाड़े रहियो कीर्तन की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया !
सज्जादा नशीन मियां शराफत हुसैन ने हजरत सैयद साहब की दरगाह पर चादर पोशी की और सभी लोगों के लिये दुआएं कीं !
इस मौके पर,ग्राम प्रधान फिरासत हुसैन , पूर्व ग्राम प्रधान यूनुस हुसैन , रोमान हुसैन , वीरेंद्र सिंह राजपूत, अजय, अमर सिंह राजपूत, रामस्वरूप राजपूत, लल्लू बीडीसी मेंबर, विनोद शर्मा, साधु राम राजपूत, विरासत हुसैन, आदि मौजूद रहे,!