New Ad

भक्तों ने निकाली भव्य गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा।

0 38

भक्तों ने नम आंखों से दी गणपति बप्पा को विदाई,कहा अगले बरस फिर तू जल्दी आना ।

उन्नाव : बिछिया ब्लॉक के तौरा गांव स्थित अर्धांगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय  गणेश महोत्सव का समापन हुआ,उपरांत गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकली गई। श्रद्धालुओं ने कीर्तन भजन के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। बजरंग धाम मंदिर तौरा के निकट शारदा नहर में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना। जयघोष के साथ नम आंखों से विदाई देते हुए मूर्ति विसर्जन किया गया। गौरतलब है कि तौरा गांव में भक्तों ने बाबा गणेश की लगातार सात दिन तक पूजा अर्चना करते हुए मनाया और आशीर्वाद लिया।परंपरा के तहत विसर्जन यात्रा निकाली गई, जिसमें यात्रा के पूर्व आचार्य अनुराग बाजपेयी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ गणपति बप्पा का शृंगार व हवन पूजन किया साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया।

हवन पूजन मे सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने गणपति बप्पा से अपनी अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए उनके चरणों मे माथा टेका, शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महिलाएं और पुरुष झमाझम बारिश में भजनों पर जमकर थिरके। वही गणपति बप्पा के भक्तो ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ शोभायात्रा निकाल कर नम आंखों से मूर्ति विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l जिसमे सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुनील बाजपेयी, दीपू बाजपेयी, राजन अवस्थी, करुणा अवस्थी, अमित मिश्रा नवीन शुक्ला,वरुण पाण्डेय, विपिन द्विवेदी,मनीष अवस्थी,आश्रय,अनुज मिश्रा अनमोल अतुल दीपांशु,हिमांशु, सौरभ गुप्ता, अमित गुप्ता, स्वप्निल,आकाश बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.