गोरखपुर ।
पंचायत चुनाव को देखते हुए डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की आंख और कान प्रहरी(चौकीदार) होते हैं।
प्रहरी (चौकीदार) गांव में पुलिस का सबसे सशक्त प्रतिनिधि होता हैI
गांव का होने के कारण ग्रामीण प्रहरी (चौकीदार) अपराध नियंत्रण में मदद करते हैं पंचायत चुनाव होने की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा बहुत ही जल्द की जा सकती है उस को ध्यान में रखते हुए प्रहरी (चौकीदारों) के साथ थानों पर बैठक कर चौकीदारों से महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा करें I
जमीनी विवाद ग्रामीणों में कहा कहा है दबंग किस्म का कौन सा व्यक्ति अपराधी प्रवृति का कौन व्यक्ति है अवैध तरीके से शराब कारोबार सहित नशीले कारोबार में कौन सा व्यक्ति लिप्त है सभी का चौकीदारों के मार्फत बायोडाटा इकट्ठा कर कड़ी नजर बनाएं जिससे चुनाव के दौरान इनके ऊपर नजर बनाई जा सके।
डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने जनपद के 1267 प्रहरी (चौकीदारों) को 747 रुपये प्रत्येक चौकीदारों को कुल धनराशि चौकीदारों हेतु 945335 रुपये दिया जो प्रत्येक माह 25 सौ रुपए प्रत्येक चौकीदार वेतन पाते हैं उसके अतिरिक्त है। 747 रुपये से अपने साइकिल व टॉर्च का रिपेयर करा कर अपने अपने गांव की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करते हुए प्रहरी (चौकीदारी) कर सकें। उक्त बातें डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कहा कि प्रहरी मजबूत व सशक्त होंगे तभी ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधी मुक्त ग्राम सभा होते हुए जनपद अपराध मुक्त होगा।