New Ad

अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें: दीपिका चतुर्वेदी

0 197

इरम कान्वेन्ट काॅलेज बेगमगंज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

बाराबंकी : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्य्यनरत बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी दक्षता को बढ़ाने के लिये कवायद शुरु हो गयी है। इसके लिये विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन बदस्तूर जारी है। शासन से मिले निर्देश के बाद से शिक्षा विभाग ने तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी है। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-5 तक के बच्चों के आधार भूत लर्निंग कौशल पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के लिये मिशन प्रेरणा का फ्लैगशिप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को इरम कान्वेन्ट काॅलेज बेगमगंज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह (संगोष्ठी) का आयोजन नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅयट गनेशपुर दीपिका चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वन्दना व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया।

साथ ही कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि के रुप में सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू‘ भी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅयट गनेशपुर दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि मिशन प्रेरणा अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनकी दक्षता को बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा 100 दिवसीय विशेष अभियान ‘प्रेरणा ज्ञानोत्सव‘ के आयोजन से निश्चित ही बच्चों में एक अद्भुत परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके लिये शासन स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक सभी लोगों को अपने अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना पड़ेगा। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रेरणादायक पंक्तियां बोली तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने मिशन प्रेरणा के उद्देश्य, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा चैपाल, विद्यालय विकास योजना, पुस्तकालय, ई-पाठशाला एवं बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप तथा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही शैक्षणिक सामग्री आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही उन्होने कार्यक्रम में मौजूद समस्त शिक्षकों से आपरेशन कायाकल्प का कार्य समयानुसार पूर्ण करने की भी अपील की। वहीं एआरपी अरुण कुमार, ऋषि वर्मा, मंजुला सिंह ने कक्षा-कक्ष रुपान्तरण, लिंग संवेदीकरण, शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम आदि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रस्तुतिकरण दिया तथा एसआरजी पद्म्जा त्रिपाठी ने दीक्षा एवं रीड एलाॅन्ग ऐप के बारे में समझाया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से जनप्रतिनिधि मो. आसिफ, मनोज गुप्ता ‘गोविन्दा‘, प्रेमचन्द्र, ताजबाबा राईन, अजय नारायण, मो. फैसल ने बारी-बारी से उद्बोधन किया तथा सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग के साथ वे सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मौजूद अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें मिशन प्रेरणा अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को एक प्रेरक प्रदेश के रुप में विकसित करने तथा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन एवं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल इत्यादि सम्बन्धी शपथ भी दिलवायी गयी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका पारुल शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए जैनेन्द्र कुमार ने मौजूद मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकगण व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रुप से नगर क्षेत्र के समस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, बच्चें तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.