New Ad

शासनादेश की हो रही अवहेलना

0

अंबेडकरनगर। कानून सिर्फ गरीबों के लिए ही बनाया गया है आय दिन गरीबों की गाड़ियों का चालान होता है उनके गाड़ियों के कागज चेक किए जाते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट चेक किया जाता है हेलमेट चेक किया जाता है सीट बेल्ट चेक किया जाता है बीमा प्रदूषण चेक किया जाता है लेकिन आरटीओ महोदय कभी अधिकारियों के गाड़ी पर नजर नहीं डालते इनकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा है या नहीं गाड़ी का प्रदूषण है या नहीं गाड़ी का बीमा है या नहीं क्योंकि वह सरकारी है जिसके ऊपर जिले का पूरा दारोमदार है जिला अधिकारी महोदय उनकी भी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है डीएम साहब उसी से चलते हैं इसी तरह जनपद के विकास पुरुष कहे जाने वाले मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है साहब उसी से चल रहे हैं इन्हें नियम और कानून से कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह तो साहब हैं यह कहावत चरितार्थ होती है कि साहब से सब होत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.