New Ad

वनिता समाज द्वारा बालिका सशक्तिकरण हेतु पोषक आहार एवं स्वास्थ्य किट का वितरण   

0 55
सोनभद्र/शक्तिनगर वनिता समाज,एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा भारत सरकार की ‘पोषण अभियान योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्यसे  जयिता गोस्वामी,अध्यक्षा, वनिता समाज एवं वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, चिल्काडाँड की कक्षा-6 सेकक्षा-8 तक की सभी छात्राओं को पौष्टिकआहार वितरित किए गए। इसी क्रम में कक्षा-6 से कक्षा-8 की सभी छात्राओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु स्वास्थ्य किट के तहतसैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर  जयिता गोस्वामीअध्यक्षा वनिता समाजने सभी बालिकाओं को पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी,हरी पत्तेदार सब्जियां एवं अन्य पोषक आहार को नियमित  दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया। श्रीमती जयिता गोस्वामीने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सैनिटरी पैड के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला  उन्होंने शिक्षिकाओंको भी सलाह दी कि वे बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में नियमित रूप से जागरूक करें।
उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्काडाँडकी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा वनिता समाज की इस अभिनव कल्याणकारी पहल की सराहना की गयी एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर  नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी वनिता समाज हीरालाल ग्राम प्रधान चिल्काडाँड कुमार आदर्श, कार्यपालक सीएसआर एवं वनिता समाज की अन्य वरिष्ठ सदस्याएंउपस्थित रहीं ।
वनिता समाज एनटीपीसी सिंगरौली द्वाराभविष्य में भी बालिका सशक्तिकरण के तहत  आस-पास के स्कूलों में समाज कल्याण की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.