New Ad

आशा बहुओं में स्मार्टफोन का वितरण

आशा बहुओं को मिला स्मार्टफोन

0

ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी जननी सुरक्षा से संबंधित सूचनाएं

मिल्कीपुर-अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग की रीड़ कहे जाने वाली मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की 383 आशा बहुओं के लिए स्मार्टफोन प्राप्त हो गए हैं , प्राप्त स्मार्टफोनों का वितरण भी विधायक रामचंद्र यादव द्वारा किया गया। विधायक रामचंद्र यादव ने स्मार्टफोन वितरण करने के दौरान कहा कि कहा कि इस स्मार्टफोन से आशा बहुओं को कार्य करने में काफी सहूलियत मिलेगी अब इनको कागजातों को लेकर सीएचसी/ पीएचसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इन फोनों में डाले गए ई- कवच ऐप के जरिए ग्रामीण अंचल में जननी सुरक्षा समेत अन्य कई सूचनाओं का विवरण ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
महिलाओं के प्रसव संबंधी सेवाओं समेत अन्य कार्यों के लिए मिल्कीपुर तहसील की अमानीगंज हैरिंग्टनगंज व मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 557 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हुई है। जो क्षेत्र की महिलाओं को सेवा प्रदान कर रही हैं। महिला के गर्भ धारण से लेकर उनके सुरक्षित प्रसव टीकाकरण आदि कार्यों का संपूर्ण ब्यौरा आशा कार्यकर्ताओं को जुटाना पड़ता है। साथ ही अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी उनका सहयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया जाता है। कागजी कार्यवाहियों के चक्कर में पड़कर अक्सर पुख्ता सूचनाओं के संकलन में उन्हें दिक्कतें होती है। जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। सीएचसी मिल्कीपुर 196, सीएचसी अमानीगंज की 187 आशा बहुओं स्मार्टफोन दिया गया, वही हैरिग्टनगंज सीएचसी में अपनी सेवाएं दे रही 174 आशा बहुओं को अभी स्मार्टफोन प्राप्त नहीं हो सके सीएचसी अधीक्षक हैरिंग्टनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में 174 आशा बहुए काम कर रही हैं जिनको अभी स्मार्टफोन प्राप्त नहीं हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.