
अक्षर देवी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर गरीब असहाय सैकड़ों बच्चो को टी शर्ट, मास्क व लंच पैकेट का वितरण
नवाबगंज,उन्नाव : अन्तर्राष्ट्रीय विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान मे अक्षर देवी के जन्म दिवस पर नवाबगंज कस्बे के बस स्टाप पर गरीब असहाय सैकड़ों बच्चो को टी शर्ट, बिसकुट, मास्क व लंच पैकेट का वितरण किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय शुक्ला ने कहा गरीब असहाय बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा के लिए भाजपा मोदी योगी सरकार लगातार ध्यान दे रही है कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि भाजपा यु. मो.पूर्व जिला संयोजक वाणी कान्त द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि आलोक जायसवाल, भानु द्विवेदी प्रधान रहे उपस्थित कार्यक्रम आयोजक डा0 अनु कल्यान मिश्रा, राजेश्वरी मिश्रा अन्त मे कार्यक्रम संयोजक नवनीता मिश्रा ने आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया.।