
लखनऊ : ऑल इन्डिया शिया हुसैनी फॅन्ड की ओर से आज 242 जरूरतमंदों को परिवारों में गर्म कपड़े तथा कम्बलों और रजाई का वितरण किया गया। संस्था के कार्यालय में चेयरमैन मोहम्मद ज़की, इसारूल हसन, हसन मेहदी (झब्बू), रईस आलम और शाहिद हुसैन ने कम्बलों के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
संस्था ने शहादत कार्यक्रम में भाग लिया, संस्था ने शहादत हज़रत फ़ात्मा ज़हरा स.अ के अवसर पर विक्टोरिया स्ट्रीट पर चाय-पानी तथा तर्बरूक की सबील का भी आयोजन किया जहाँ से दिन भर तर्बरूक का वितरण किया जाता रहा।
यह जानकारी प्रचार मंत्री हुसैन ज़ामिन नक़वी ने दी।