New Ad

नमामि गंगे परियोजना मे जिला सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न मां गंगा को स्वच्छ बनाने पर दिया जोर

0

 

कन्नौज। गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए किए जा रहे प्रयास व युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए गुरुवार को मेहंदीघाट कन्नौज में जिला सम्मेलन का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के तत्वाधान में किया गयाl उक्त सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत किए गए प्रयासों और सामने आए परिणाम को लेकर नेहरू युवा केंद्र कन्नौज के प्रयासों की सराहना की साथ ही आमजन की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया l सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी रोहित त्रिपाठी द्वारा किया गया l नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता को लेकर आयोजित जिला सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा । इसके लिए गंगा के किनारे मौजूद तालाबों को पुनर्जीवन करने के लिए युवा और गंगा सेवकों की भागीदारी जरूरी हैl कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार टंडन ने युवाओं को गंगा की स्वच्छता के लिए एकजुट होने का आह्वान किया । साथ ही खेल के माध्यम से फिट रहने का भी संदेश युवाओं को दिया l अतिथियों द्वारा गंगा ग्राम के उत्कृष्ट गंगा दूतों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया l जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी कन्नौज हरवक्स सिंह ने गंगा में डाले जा रहे कचरे के कारणों एवं उसके समाधान में युवाओं की सहभागिता पर विचार रखें एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशनरी परियोजना का विवरण रखा l राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन परियोजना का विवरण गंगा समिति अध्यक्ष अनिल दुवेदी एवं जिला परियोजना अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अजय त्रिपाठी के द्वारा दिया गया l कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज से संबद्ध समस्त गंगा ग्रामों एवं 8 विकास खंडों की 35 खेलकूंद युवा क्लब टीमों को नेहरू युवा केंद्र कन्नौज द्वारा स्पोर्ट किट सामग्री वितरित की गई l कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी रोहित त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों एवं जनपद के विभिन्न ग्रामों से आए 250 से अधिक युवाओं का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में लेखाकार अंशु अग्रवाल, चक्रेश पांडेय, राजेंद्र कुमार, मोहित, प्रतीक्षा, आराधना, स्वाति, दीपाली, मुस्कान , कौशल पाल, जानू, अभिषेक, गौतम , रितेश, पीयूष, सौरभ कुशवाहा, मोहित दुबे, शिवांग श्रीवास्तव, आकर्ष, अजमेर, सुरजीत, संदीप, प्रदीप गौतम आदि सहित कई उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.