लखनऊ: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आज रमाबाई स्थल में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया की स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल की सुरक्षा का ज़िम्मा पुलिस प्रशासन को दिया गया है और परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिससे राजनैतिक दल और प्रत्यशिगण भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड भी देखी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए ज़ोन वार 8 कक्षो को तैयार किया जाएगा, जिनमे मतगणना की जाएगी। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य की मतगणना संबंधित तहसीलों व नगर पंचायत मोहनलालगंज, गोसाईगंज, अमेठी व नगराम की मतगणना महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में की जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सुरक्षा के बाहरी घेरे में पेट्रोलिंग करने वाली टीमो की संख्या को और बढ़ाया जाए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा कैम्प, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ज़ोन वार बनाए गए 8 स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।
उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पंचायत बंथरा के स्ट्रांग रूम तहसील सरोजनी नगर व महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में नगर पंचायत मोहनलालगंज, गोसाईगंज, अमेठी व नगराम के स्ट्रांग रूमो का भी निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सभी स्ट्रांग रूमो की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरो के द्वारा होती पाई गई।