New Ad

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न

0

बहराइच  : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर निवास कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम का मानक के अनुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये। सभी डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अपने तैनाती स्थल पर अवश्य निवास करें ताकि स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन मंे किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। निरीक्षण के दौरान तैनाती स्थल पर न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की डयूलिस्ट अपडेट नहीं है। इस स्थिति पर कड़ी प्रसन्नता व्यक्ते करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निद्रेश दिये गये कि सभी सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र नियमित टीकाकरण के लिए डयूलिस्ट को अडेड रखा जा ताकि शत प्रतिशत लक्षित बच्चों वर्ग का टीकाकरण हो सके। इसके अलावा बीएचएसएनडी सत्रों पर मानके अनुसार सभी जास्टिक की उपउपबधता सुनचित कराते हुए बीएचएसएनडी सत्रों को मानक के अनुसार संचालित किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इनकारी परिवारों से स्वयं चिकित्सा अधीक्षक पहुंचकर ऐसे परिवारों को टीकाकरण के लाभ बताकर उनके व्यवहार परिवर्तन कर शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। इस कार्य में कोटेदारों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी पर तीन दिवस में एमसीडी कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों में यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में राज्य अवसत से कम न होने पाये। बैठक के दौरान अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीएचआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.