उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में जनपद स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्तियों को वित्तीय वर्ष 2020-2021 में प्राप्त आवंटन रूपये 66.40 लाख के सापेक्ष अवशेष धनराशि रूपये 26.80 लाख की स्वीकृत की कार्यवाही, सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को वित्तीय वर्ष 2020-2021 में प्राप्त आवंटन रूपये 33.20 लाख के सापेक्ष अवशेष धनराशि रूपये 13.80 लाख स्वीकृत की कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र भदौरिया ने अवगत कराया की अनुसूचित जातिध्जन जाति एवं सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जातिध्जन जाति हेतु कुल आवंटन रू0 6640000 में से अभी तक व्यय की गयी कुल धनराशि रू0 3960000 तथा अवशेष धनराशि रू0 2680000 है। आवंटन के सापेक्ष लाभान्वित होने वाले लाभार्थी संख्या 134 है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग हेतु कुल आवंटन रू0 3320000 इसमें व्यय धनराशि रू0 1940000 कुल अवशेष धनराशि रू0 1380000 है। आवंटन के सापेक्ष लाभान्वित होने वाले लाभार्थी संख्या 69 है।जिलाधिकारी ने शासनादेशानुसार विधवा, विकलांग व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी को वरीयता देने के उपरान्त प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर शादी समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिये।