New Ad

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक

प्रतियोगी छात्र-छात्राएं निःशुल्क कोचिंग हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल में करेें रजिस्ट्रेशन

0

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उ0प्र0शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद मेरठ में सत्र 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर नीट/जेई, यूपीएससी, एनडीए/सीडीएस, बैकिंग, पीओ, टेट, टीजीटी, पीजीटी, बीएड, एसएससी व यूजीसी नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ संचालित शिक्षण संस्थानों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए इच्छुक छात्र जो निःशुल्क नीट/जेई, यूपीएससी, एनडीए/सीडीएस, बैकिंग, पीओ, टेट, टीजीटी, पीजीटी, बीएड, एसएससी व यूजीसी नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है उनकी सूची मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल, विकास भवन, मेरठ में उपलब्ध करा दें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जनपद के छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुये बताया कि जो छात्र वर्ष 2023-24 में निःशुल्क नीट/जेई, यूपीएससी, एनडीए/सीडीएस, बैकिंग, पीओ, टेट, टीजीटी, पीजीटी, बीएड, एसएससी व यूजीसी नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है वह मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल, विकास भवन, मेरठ में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग कर निःशुल्क कोचिंग कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, सुश्री जाग्रति अवस्थी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कोर्स-कोर्डिनेटर, डा0 ओमपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, श्री पवित्र नारायण शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.