New Ad

नेहरू युवा केंद्र में हुआ जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव

कार्यक्रम में वर्चुअली लोेगों ने किया प्रतिभाग

0

लखनऊ। नेहरू युवा केंद्र में सोमवार को सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 के अंतर्गत किया गया। इस आयोजन के नियुक्त नोडल केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने अवगत कराते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे युवाओं के लिए है जो अच्छे वक्ता हैं, विषयों की अच्छी समझ रखते हैं, परंतु उन्हें आगे बढ़ने का कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता। ऐसे युवाओं की स्क्रीनिंग कर उन्हें निर्धारित विषय पर वर्चुअल माध्यम से अपनी बात रखने का मौका इस युवा संसद के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो जिला स्तर से राज्य स्तर के लिए तथा राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे । राज्य स्तर से ऐसे 3 युवाओं को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में निर्धारित विषय पर अपनी बात रखने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा । विकास कुमार ने बताया कि आज के इस आयोजन में जनपद उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई एवं लखनऊ के प्रतिभागियों को वर्चुअल माध्यम से अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम में जूरी मेंबर के रूप में नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ नीरजा सिंह , आलोक राजा, ओमकार नाथ सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी समेत शामिल रहे। जनपद वार वर्चुअल माध्यम से युवाओं के विचार सभी जूरी मेंबर द्वारा सुने गए और अपने अपने अनुसार से अंक प्रदान किये गए । संकलित अंकों के आधार पर जनपद वार प्रथम एवं द्वितीय युवाओं का चयन किया गया । जिन्हें राज्य स्तर पर आगामी 3-4 फरवरी को आयोजित हो रही राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा । वहीं विकास कुमार सिंह ने उपस्थित सभी निर्णायक सदस्यों को चिन्ह एवं शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.