उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज जिला चिकित्सालय में लगवाया। वैक्सीन लगवाने के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित मीडिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद के 16 ब्लॉक में सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवम जिला चिकित्सलय पुरुष, महिला में वैक्सीन का टीका लगाये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो बहुत ही सफलता पूर्वक चल रहा है देश के वैज्ञानिकों की प्रंशसा करते हुये उन्होंने ने कहा कि वैक्सीन देश की उपलब्धी है और पूरी तरह से उपयोगी है
जिलाधिकारी ने वैक्सीन का टीका लगवाने के उपरान्त बताया कि इस वैक्सीन से किसी भी प्रकार का साइडइफैक्ट नही है उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपनी सुविधानुसार बिना सन्देह किये वैक्सीन अवश्य लगवाये, अफवाहों पर ध्यान न दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी अकिंत शुक्ला सहित राजस्व विभाग से जुडे अधिकारी, कर्मचारियों सूचना विभाग के अधिकारी और कमचारियों ने भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।