New Ad

जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हेतु बैठक

23 जनवरी को सडक सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का होगा अयोजन-जिलाधिकारी

0 17

मेरठ। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहीद स्मारक के चारो तरफ मानव श्रृंखला बनाये जाने के निर्देश दिये गये कि उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चो जिला प्रशासन के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं एनजीओ प्रतिभाग करेंगे।
उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया कि 20 जनवरी से पूर्व सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली जाये तथा सडक सुरक्षा शपथ की प्रति स्कूल/कालेजो तक पहुंचा दी जाये। कक्षा-08 से कक्षा 12 तक के छात्रो हेतु बीएसए, डीआईओएस, सिविल डिफेंस, जिला युवा कल्याण अधिकारी मानव श्रृंखला हेतु आपस में समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण स्तर पर ग्राम में, तहसील स्तर पर तहसील मुख्यालय में एवं ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक में ही कार्यक्रम संपादित कराये जाने तथा ग्राम में प्रभात फेरी के बाद मानव श्रृंखला बनाये जाने के समय छात्र-छात्राओ को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी टैªफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एआरटीओ कुलदीप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.