New Ad

बलिदान दिवस पर स्वतंत्रता ग्राम सेनानी के परिवार वालों को शाल एवं पुरस्कार देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

0

 

शाहजहाँपुर। जिला प्रशासन शाहजहांपुर के तत्वाधान में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के श्रंखला में आज दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को शहीद उद्यान के ओपन थियेटर में समापन समारोह पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शहीद पार्क स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डा0 सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज के कार्यक्रम को प्रथम पुरस्कार एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। नामदेव विद्या मन्दिर के छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति पर जिलाधिकारी द्वारा विशेष पुरस्कार की घोषणा की गयी। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक काकोरी शहीद सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होने समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि देश और समाज के लिये बलिदान सबसे उत्कृष्ट बलिदान होता है। उन्होने सभी स्वतंत्राता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इन्दु अजनबी ने किया इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सतीश चंद्रा, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या दर्शक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.