New Ad

रैण्डमाइजेशन के दौरान मौजूद जिलाधिकारी नीतीश कुमार

0

अयोध्या: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार विकास भवन स्थित एनआईसी के वीडियो कान्फेरेंसिंग कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों पीठासीन व मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। जनपद के विभिन्न नगर निकायों (नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत) के कुल 169 वार्डो में 169 मतदान केन्द्रों पर कुल 467 मतदेय स्थल बनाये गये है।

जिसमें विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के निर्वाचन हेतु 4,99,742 मतदाताओं 2,61,095 पुरूष तथा 2,38,647 महिला द्वारा  11 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ 04 कार्मिक मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ लगायें गये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डीडीओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.