New Ad

’जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,’जिलाधिकारी ने दिए राजस्व बढ़ाने के निर्देश

0

उन्नाव : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान राजस्व से सम्बंधित अधिकारी,तहसीलदार आदि से राजस्व वसूली,सी0आर0ए0 आफिस से राजस्व वसूली आदि की जानकारी ली जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य पूरी तरह संतोष जनक होने चाहिए,जो भी कार्य हो लक्ष्य के सापेक्ष्य हो,जो कार्य अधूरे हैं उन्हें भी समय से पूरा करा लिया जाए,

 

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व वादों (भू राजस्व अधिनियम तथा जमींदारी उन्मूलन अधिनियम निस्तारण का विवरण),राजस्व वर्ष,स्टाम्प वादों के निस्तारण का विवरण,जमींदारी अधिनियम की धारा-198 ए के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही,कृषि भूमि का आवंटन,आवास स्थल आवंटन की प्रगति का विवरण, विभिन्न न्यायालयों में दायर वादों का निस्तारण,आवासीय भूमि का आवंटन,पोखरों के आवंटन की प्रगति,कुम्हारी कला, वृक्षारोपण, चकमार्गों,सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण, पोखरों, झीलों, कुओं से अवैध कब्जा हटाने, कृषि भूमि के पट्टों से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने, मुख्य देयकों की वसूली,विविध देयकों की वसूली, खतौनी का कम्प्यूटरीकरण,कृषक दुर्घटना बीमा योजना,विवरण राजस्व अभिलेखागार आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।

उन्होंने आबकारी अधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए आबकारी के अंतर्गत आने वाली दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा अवैध शराब को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार कर कार्य वाही की जाए,जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली समीक्षा करते हुए कहा कि जिन तहसीलों में राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं है वहां वसूली ०1 सप्ताह में पूरी कर ली जाए उन्होंने ने समस्त उप जिलाधिकारियों को सभी तहसीलों में आवंटन कराने, कुम्हारी कला का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने,अतिक्रमण हटवाने,अवैध कब्जे हटवाने,अभिलेख आदि सही करवाने,खतौनी दाखिल करवाने आदि हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा कि कुम्हारी कला के कार्य से कुम्हारों को बहुत ही बड़ा लाभ मिल सकता है उन्होंने आईजीआरएस के मामले में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने को कहा,विद्युत विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि बिजली चोरी को रोकने के मामले में टीम बनाकर बड़ी कार्यवाही प्रत्येक क्षेत्र की जाए।

जिलाधिकारी द्वारा ऑडिट के प्रस्तर,स्वामित्व योजना,मानव संपदा पोर्टल,सिंचाई, आदि पर चर्चा की गई,उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुकूल ही काम करें,जिलाधिकारी ने ए०आर०टी०ओ० को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर कार्यों को पूरा करें जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्राधिकारी के साथ वाहनों का प्रभावी नियंत्रण कराना सुनिश्चित करें,उन्होंने अभिहित अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को नियमित रूप से निरीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया,इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्वे कार्य की शिकायतें आदि पर चर्चा की गई,विरासत के मामले में निर्देश दिए कि तत्काल कार्यवाही की जाए,समस्त उपजिलाधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते रहे ,धान क्रय केंद्र पर भुगतान एवं सीएमआर के बारे में गहन रूप से नजर रखी जाएं,उन्होंने कहा कि कंबल वितरण के समय समय से कराया जाए,रैन बसेरा तथा गौशाला की नियमित जांच की जाए कि जाड़े में जानवरों को ठंड से किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए,जानवरों को तिरपाल आदि से ढकने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.