
रायबरेली : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने किया तथा संचालन मो0 आरिफ द्वारा किया गया
बैठक में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डा0 एम.आई. जावेद ने जिले के सभी छः विधान सभा के अध्यक्षों समेत दो नगर अध्यक्ष व एक ब्लाक अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। श्री जावेद ने डा0 मकसूद अहमद को ऊँचाहार, कारी मकबूल अहमद को सलोन, हाजी एजाज अहमद को बछरावाँ, हाजी सगीर अहमद को सरेनी, रईस अहमद को हरचन्दपुर, मो0 मुस्तकीम कुरैशी को सदर विधान सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया, इसी क्रम में नगर अध्यक्ष के पद पर खुर्शीद अहमद को नगर रायबरेली, अब्दुल रब़ को सलोन इकाई का नगर अध्यक्ष तथा हसीब अहमद को लालगंज ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत सारी योजनायें जैसे लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति, बेरोजगार नवयुवकों को उर्दू अनुवादक की नौकरी, व्यापार करने के लिए अल्पसंख्यक आयोग से विशेष मार्जिन मनी योजना और कई कल्याणकारी योजनायें लागू कर सबको अवसर व सम्मान देने का काम किया
बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने कहा कि आज भारी तादाद में यहाँ आकर आप लोगों ने जो प्यार व इज्जत दी है, वह समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। आप सभी के मान-सम्मान के लिए मैं पार्टी के सिपाही के रूप में सदैव उपलब्ध रहूँगा। पार्टी के जिला महासचिव अरशद खान ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी तथा उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों-रीतियों एवं कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करें
बैठक में मुख्य रूप से डा0 सऊद, मो0 इज़हार खाँ, मो0 अल्ताफ, मो0 रसीद, निजामुद्दीन मंसूरी, इम्तियाज, रहमान, परवेज खान, कलाम, हाजी वसीम, मो0 इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।