New Ad

जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

0

बहराइच : जनपद स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य कराकर ओडीएफ प्लस माडल ग्राम बनाने हेतु चयनित 127 राजस्व ग्रामों की कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में बनने वाले रिसोर्स रिकवरी सेण्टर (आरआरसी) का निर्माण शासन द्वारा निर्धारित मानक व माडल के अनुरूप कराया जाय।

बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 में व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य 20496 के सापेक्ष 20291 शौचालयों के लिए धनराशि निर्गत की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा पुनः आनलाइन आवेदन के अनुसार निदेशालय स्तर से जनपद हेतु द्वितीय चरण में लक्ष्य 2989 के सापेक्ष विकास खण्ड स्तर से परीक्षण के उपरान्त भारत सरकार के पोर्टल पर 1048 लाभार्थियों की फीडिंग की कार्यवाही की गयी गयी है। शेष की कार्यवाही प्रगति पर है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओ.पी. चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.