New Ad

पीस कमेटी सदस्यों के साथ मंडलायुक्त ने की बैठक

0
खुराफाती तत्वों पर होगी विधिक कार्रवाई: मंडलायुक्त
 जनपद में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई :आईजी
कन्नौज।  मण्डलायुक्त राजशेखर ने थाना तालग्राम में पीसकमेटी सदस्यों के साथ बैठक करके  जनपद के लोगों से शांतिप्रिय ढंग से जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की बात कही उन्होंने कहा कि कन्नौज शांतप्रिय जनपद है। यहां के लोगो को सम्मान एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा है कि कोई भी घटना हो घटना का हिस्सा ना बने और ना ही किसी को बनने दें। वही आईजी प्रशांत कुमार ने जनपद में किसी भी भेदभाव को ना पनपने देने की बात कहते हुए माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही उसी क्रम में जिला अधिकारी शुभ रात कुमार शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह जो घटना हुई है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस प्रशासन हमेशा जनता की मदद करने के लिए तत्पर है l
मंडलायुक्त ने कहा है कि कुछ खुराफाती तत्व माहौल खराब करने का कार्य करते है। माहौल  खराब करने वाले खुराफाती तत्व को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा है कि अगर आपके क्षेत्र में कोई माहौल खराब करने का कार्य कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दे, जिला प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शोशल मीडिया आदि प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बाते लिखने व माहौल खराब करने भड़काऊ बाते बोलने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। वही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि जो भी घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी घटना घटित हो जाती है तो उसे तुरंत सूचित करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपकी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है उसे भूल जाना आवश्यक है। आपस में संवाद बनाए रखें, जिम्मेदार नागरिक होने के नाते गांव, अपने क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा करें। अपने व्यापार,खेती किसानी में अच्छा करें और आने वाले समय में कुछ बेहतर करके दिखाए। कोई ऐसी बात हो तो पूर्व में सूचना दें। पीस कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि जो गलती हुई है हम सभी उसे स्वीकार करते है। उन्होंने जनपद में अमन शान्ति बनाये रखने के जिला प्रशासन को आश्वस्त किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी  गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविंद कुमार एवं पीस कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
फोटो न 250

Leave A Reply

Your email address will not be published.