लखनऊ: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को लिखा पत्र। पत्र में खुले में सिगरेट और तंबाकू इत्यादि बेचे जाने पर जताई नाराजगी। इससे पहले भी पत्र लिखकर किया था विभाग को निर्देशित।
अनुपालन न होने पर जताई नाराजगी। नगर आयुक्त को पत्र के जरिए दिया निर्देश। सभी जोनल अधिकारी आदेश का करे अनुपालन। सड़क, मुख्य चौराहों पर खुलेआम बेचे जा रहे तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट को कराए बंद।
नोटिस जारी कर लगाए जुर्माना। इसके साथ ही नगर निगम और एलडीए को दिया निर्देश। पार्कों में मॉर्निंग वाक के दौरान पहुंच रहे आवारा कुत्ते। कुत्तों के चलते पार्क में आम लोगो को हो रही परेशानी। महिलाओ, बुजुर्गो और बच्चो के लिए खतरा बन रहे कुत्ते।
तत्काल नगर निगम और एलडीए अधिकारी करे कार्यवाही दिए निर्देश। लोगो ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर की थी शिकायत।।