
रायबरेली : महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी दिव्यांग नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़, बलात्कार तथा बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बनियन मजरे पचखरा गांव निवासिनी महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीते शनिवार दोपहर उसकी 10 वर्षीय नाबालिग मूकबधिर पुत्री दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव का एक अधेड़ व्यक्ति उसको बहला फुसलाकर उसके साथ छेड़छाड़ तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। और उसके गुप्तांग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। ग्राम प्रधान व उनके लड़के द्वारा पीड़ित किशोरी व उसकी मां को चार दिनों तक समझौते के लिए बंधक बनाए रखा। और उसपर थाने न आने का दबाव भी बनाया गया है। महिला ने मंगलवार को कोतवाली में मामले का शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता नाबालिग को चिकित्सीय परीक्षण को भेजकर मुकदमा दर्ज किया है। तथा आरोपित शिव मोहन सिंह बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।