उरई (जालौन) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराना है कि उपर्युक्त योजनान्तर्गत कुल 13649 दिव्यांग लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक केवल 9244 दिव्यांगजनों ने अपना आधार कार्ड की सीडिंग करायी है। जनपद में 4319 दिव्यांग लाभार्थियों ने अद्यतन अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है। उपरोक्त समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है वह सभी दिव्यांगजन अपना आधार सीडिंग अपने मोबाइल अथवा नजदीकी लोकवाणी केन्द्र या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल https://sspydivyang.upsdc.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण एक सप्ताह के अंदर अवश्य करवा लें। निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को किया जा रहा है जिन्होंने दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक अपना आधार प्रमाणीकरण करा लिया है। अवशेष लाभार्थियों की पेंशन धनराशि का भुगतान उनके खातों में आधार के0वाई0सी0 के उपरान्त किया जाना संभव होगा। यदि लाभार्थी को स्वयं लोकवाणी केन्द्र या जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो ऐसे लाभार्थी अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा मोबाइल नम्बर सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट कैम्पस, डी०पी०आर०ओ० भवन, एन0आई0सी0 के बगल में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं।