New Ad

शराब पीने के बाद हुई कहासुनी के बाद दिव्यांग की गई थी हत्या, और कुएं मे फेंका गया था शव

0

बाराबंकी : थानाक्षेत्र के ग्राम बीबीपुर मे हुई दिव्यांग तेज नारायण दीक्षित की हत्या का पुलिस सफल अनावरण करते हुए दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।और हत्याभियुक्तों के कब्जे से आला कत्ल,खून से सने कपड़े मृतक का मोबाइल फोन बरामद करने की बात कह रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी चन्द्रभान दीक्षित ने बीती 18 मार्च को थाने में तहरीर दी उसके भाई तेज नारायण दीक्षित का शव कौरहापुरवा गांव की बाग में स्थित कुंए मे मिला है किसी अज्ञात ने हत्या करने के बाद भाई के शव को कुएं मे फेंक दिया है।उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की और मौके पर डॉग स्क्वायड व अन्य वैज्ञानिक तरीको से खुलासे के लिये पुलिस टीमो का गठन किया गया।

जिसमे डिजिटल माध्यम से पता चला कि उस रात तेज नारायण को उन्ही दोनो हत्यारोपियों के साथ आखिरी बार देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और गहनता से पूंछतांछ कि तो उन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उस रात को मृतक ने साथ मे बैठकर शराब पी थी और उसी दौरान पैसों के लेनदेन के लिये कहासुनी हो गई जिसके बाद मृतक के सिर पर वहीं पर पड़े एक ईंट के टुकड़े से हमला कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई मौत के बाद हम लोग उसके शव को किसी तरह ले जाकर कुएं मे फेंककर फरार हो गए।

दोनो हत्यारोपी कोठी थानाक्षेत्र के निवासी है जिसमे शिवा रावत उर्फ टीपीपाल पुत्र स्व.भगौती प्रसाद रावत निवासी कौरहापुरवा मजरे रसूलाबाद बिहारीलाल थाना कोठी व रिंकू उर्फ त्रिभुवन रावत पुत्र गंगाराम निवासी सराय मोहद्दीनपुर थाना कोठी है दोनो ने कहासुनी के बाद ईंट से सिर पर हमला करके मौत के घाट उतारा था, हत्यारोपी शिवा कि निशांदेही पर उसके खून से सने कपड़े व मृतक मोबाइल फोन व हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल ईंट पुलिस ने बरामद करने बात कह रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.