New Ad

निःशुल्क बनाबटी अंग पाकर खुश हुए दिव्यांगजन

0

 

उरई(जालौन): दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जालौन के मार्गदर्शन में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत निःशुल्क बनाबटी अंग वितरण शिविर का आयोजन मंगलवार को खंड विकास कार्यालय कोंच में किया गया आयोजित किये गये शिविर की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने दीप प्रज्वलन किया।शिविर में संयुक्त रूप से कोंच विकास खंड के 31 व नदीगांव विकास खंड के 41 चयनित दिव्यांगजनों को एलएमको कंपनी द्वारा जूते आदि बनाबटी अंग निःशुल्क रूप से प्रदान किये गये।बनाबटी अंग प्राप्त कर संबंधित दिव्यांगजनों में खुशी देखी गई।इससे पूर्व दिव्यांगजनों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।इस मौके पर बीडीओ विपिन सिंह, गौरव कुमार नदीगांव, एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र सिंह,एलएमको के कॉर्डिनेटर मुकेश शर्मा, शाहरुख, वरिष्ठ टेक्नीशियन भंवर सिंह, टेक्नीशियन छोटू शर्मा, पीएनडो राज शर्मा सहित उन्नति दिव्यांगजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।संचालन इं राजीव रेजा ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.