New Ad

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

0

कन्नौज : फरियादियों की छोटी,बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन आये भूमि विवादों को राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्पक्षता के साथ उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण की गई शिकायतें धरातल पर दिखनी चाहिए। ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जी वाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर तहसील सदर में फरियादियों की समस्या सुनने के दौरान कही। इस अवसर पर 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान तहसील/थाना दिवस एवं जनता दर्शन तथा आयी हुई आई0जी0आर0एस0 शिकायतों को गम्भीरता से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा समय सीमा के अर्न्तगत उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत अवैध पार्किंग, स्टैंड पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को समाप्त किया जाए। ताकि जनसामान्य को आवागमन में बाधा न उत्तपन्न हो। श्री मिश्र ने कहा है कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों का सौंदर्यीकरण युद्धस्तर किया जाना है। इसलिए वर्षाऋतु प्रारंभ होने से पहले अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत चिन्हित सरोवरों का कार्य शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाए।

तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से मिली शिकायतों का प्रभारी थानाध्यक्षगण समय से उनका निस्तारण करें। उन्होने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.