बहराइच । श्रावण मास के दौरान कानून एवं शान्ति-व्यवस्था, विभिन्न घाटों, नहरों, कॉवड़ मार्गों,ं मन्दिरों, शिविरों एवं कैम्पों के आस-पास स्वच्छता व साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ तहसील नानपारा क्षेत्र अन्तर्गत जंगलीनाथ मन्दिर व तकियाघाट का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम व एसएसपी के जंगलीनाथ मन्दिर पहुॅचने पर महन्थ अनिल शास़्त्री द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर अधिकारियों का स्वागत किया गया। डीएम व एसएसपी ने मन्दिर में दर्शन करने के उपरान्त यहॉ पर पर्यटन विभाग द्वारा रू. 49.10 लाख की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्याें का भी जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई 2022 को डीएम द्वारा किये गये निरीक्षण के समय कार्य पूर्ण नहीं जिसे 16 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो जाने पर मन्दिर के महन्त द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के कार्यों एवं प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की तथा दोनो शीर्ष अधिकारियों को आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर डीएम ने मन्दिर के महन्थ से अपेक्षा की कि दर्शन के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिए भी प्रेरित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने तकियाघाट पहुॅच कर घाट की साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा पुल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यहॉ पर मौजूद बच्चों को बिस्किट का वितरण करते हुए लोगों से अपील की कि 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।