New Ad

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

05-05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का कराया गया अन्नप्रासन

0

 

बहराइच। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने 05 गर्भवती महिलाओं सन्दया, हसीना, कल्पना सिंह, सन्जू व सीमा की गोद भराई की तथा 05 बच्चों उमा बेगम, मन्जू देवी, नूरजहॉ, कुसुम कुमारी व मैनावती का अन्नप्रासन कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वासथ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित कर लोगों का टीकाकरण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.