उरई : जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने तहसील कोच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकॉर्ड के बस्तों का अवलोकन किया तथा सभी रिकॉर्ड को अव्यवस्थित ढंग से रखने व साफ-सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रिकॉर्ड रूम में पत्रावलीओं को व्यवस्थित ढंग से रखे व साफ सफाई दुरुस्त रखी जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम का उप जिलाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें कमियां देखने पर उनका निराकरण करें।
उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निस्तारण भी समय सीमा के अंदर किया जाए ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आए किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने न्यायालय में लंबित वादों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा की जाए व राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से क्षति होने वाले पीड़ितों को 1 सप्ताह के अंदर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।