New Ad

बच्चो के लिए किसान बन गए डीएम डॉo दिनेश

0

बहराइच: बहराइच के डीएम डॉo दिनेश चंद्र का बच्चो के प्रति प्यार जनमानस में चर्चा का विषय बन गया है। बच्चों की सेहत बेहतर रहे उनको पौष्टिक भोजन मिल सके डीएम ने खुद उठा लिया बीड़ा अपने आवास पर एक कुशल किसान की तरह हरी सब्जियों टमाटर मूली पालक आदि को उगाकर प्रतिदिन ज़िले में चल रहे कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चो को हरी पौष्टिक सब्जियां पहुचाई जा रही है।

बीएसए खंड शिक्षा अधिकारियों जैसे ही जिलाधिकारी आवास से डीएम के इस प्यार भरे तोहफे को लेकर आज कस्तूरबा विद्यालय तेजवापुर और रिसिया में बच्चो के बीच पहुंचे थैंक्यू डीएम सर की आवाज़ों से परिसर गूंजने लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.