आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया पहुॅचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र
सरकारी आवास पर जैविक रूप से उगाई गई गोभी भेंट की
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज बभनी रिसिया का औचक निरीक्षण कर यहॉ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आवासीय विद्यालय में निवासरत बालिकाओं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बिस्किट तथा गुड़ का वितरण किया। डीएम ने बच्चियों से मेस की गतिविधियों, पठन-पाठन की गुणवत्ता, हास्टल की व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालय के सामुदायिक रसोई के लिए अपने सरकारी आवास पर प्राकृतिक रूप से उगाई गई सब्ज़ी (गोभी) भेंट करते हुए उन्हें सब्जियों के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय की छात्राओं से रूबरू होते हुए डीएम ने उन्हें सीख दी कि आप नारी सशक्तिकरण का भविष्य हैं। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया समाज में अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़े। डॉ. चन्द्र ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से आप समाज में मनचाहा मुकाम हासिल कर सकती हैं। डीएम ने बेटियों से कहा कि अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने हेतु भागीरथ प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द रखें।