New Ad

डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

0

बहराइच :  स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में 01 जून 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित होने वाले पीएम स्वानिधि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि महोत्सव अन्तर्गत सभी बैंक शिविर लगाकर अधिकाधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा का लाभ दिलाएं।
पीएम स्वानिधि महोत्सव में आठ केन्द्रीय योजनाओं यथा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर वीओसीडब्लू, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से सम्बन्धित समस्त विभाग द्वारा शिविर लगाकर वेण्डर्स व उनके परिवार के सदस्यों को लाभान्वित किया जाएगा तथा उनके लाभार्थ निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित होगा। महोत्सव के तहत संचालित होने वाली विभागीय गतिविधियों के लिए सीएमओ, बीएसए, एलडीएम, डीएसओ, सहायक श्रमायुक्त, नगर पालिका व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा बैंक के काआर्डिनेटर्स को प्रभारी नामित किया गया है। जबकि पीएम स्वानिधि महोत्सव के लिए अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएम ने समस्त ई.ओ. को निर्देशित किया गया कि निकाय स्तर पर आयोजित होने वाले महोत्सव में लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम ऋण के नए आवेदन प्राप्त करने, प्रथम व द्वितीय ऋण को पूर्णत अदा करने वाले वेंडर्स को चिन्हित कर द्वितीय व तृतीय ऋण के लिए आवेदन कराने, पूर्व से स्वीकृत आवेदनों का वितरण, इन एक्टिव वेंडर्स को डिजिटली एक्टिव कर ई-डायरेक्ट्री तैयार कर कैश बैंक के लाभ से अवगत कराना, अच्छी ऋण साख, डिजिटल लेनदेन और उत्कृष्ट वेंडर्स में प्रथम 10 को सम्मानित करना, लम्बित परिचय बोर्ड का वितरण, बैंकों से समन्वय कर क्यू.आर. कोड/यूपीआई प्राप्त कर महोत्सव में बेण्डर्स को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैंक स्तर पर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि नए आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण, पूर्व के स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरण, बैंकों द्वारा पूर्व में वापस किये गए आवेदन को तत्काल पुनः पिकअप करते हुए उनको ऋण का लाभ सुनिश्चित करना, इन एक्टिव वेण्डर्स के क्यू.आर.कोड/यूपीआई उपलब्ध कराना, सभी वेण्डर्स को डिजीटल लेन-देन हेतु प्रशिक्षण देना एवं कैशबैक का लाभ बताना, स्वानिधि से समृद्धि के अन्तर्गत पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना हेतु डेडीकेटेड काउन्टर लगाना, बैंक द्वारा लाभ प्राप्त बेण्डर्स को प्रमाण पत्र वितरण के साथ-साथ डिजीटल पेमेन्ट एग्रीगेटरर्स (फोन-पे, गूगल-पे, एमेजोन पे, भारत पे) आदि जागरूकता हेतु शिविर लगवाना सुनिश्चित करें।
वन नेशन वन राशन कार्ड के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि नवीन राशन कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में वांछित अभिलेखों की जानकारी न होने के कारण आमजन को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। श्री सिंह ने बताया कि नवीन राशन कार्ड हेतु इच्छुक व्यक्तियों को परिवार के मुखिया की फोटो, मुखिया के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति, परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति, परिवार का आय प्रमाण-पत्र तथा आधार में वर्तमान पता अंकित न होने की दशा में मुखिया के निवास प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.