New Ad

डीएम ने छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए छठ घाटों का किया निरीक्षण

0

देवरिया: जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तहसील बरहज अंतर्गत विभिन्न घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ सफाई, मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। छठ पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने छठ पूजा स्थलों पर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन से निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों के पालन करने के साथ अर्घ्य देने का अनुरोध किया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की हैं। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन के माध्यम से पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम अवधेश निगम, ईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.