New Ad

निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते डीएम नितीश कुमार

0

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने तथा पर्यटकों हेतु विश्व स्तर की समस्त आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु कराये जा रहे विभिन्न निर्माणाधीन विकास कार्यो का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरूवार की देरशाम स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने राम जन्मभूमि पथ सुग्रीव किला से रामजन्म भूमि तक लंबाई  0.566 किमी व भक्ति पथ श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी होते हुये राम जन्म भूमि पथ तक लंबाई 0.742 किमी के निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया  राम जन्मभूमि पथ हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर प्रभावितों को उनकी भूमि भवन एवं पुनर्वास तथा पुर्नव्यवस्थापन हेतु भुगतान किया जा चुका है तथा संबंधित भूमि-भवन का बैनामा भी किया जा सकता है

मार्ग के निर्माण का 39 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। भक्ति पथ के निरीक्षण में  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया के मार्ग से प्रभावित लोगोंध्दुकानदारों को उनकी भूमि-भवन का बैनामा किया जा सका है एवं दुकानों का प्रतिकर दिया जा चुका है तथा कुल प्रभावित दुकानदारों में सभी को मुआवजा दिया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी व कार्यदायी संस्था को दोनों मार्गो के शेष कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, पैदल चलने वाले श्रद्वालुओं के सुगम्य आवागमन के दृष्टिगत संपूर्ण मार्ग को बेहतर से बेहतर आधुनिक  सुविधाओं से सुसज्जित रखने तथा दोनों मार्गो को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। तदोपरांत जिलाधिकारी ने राजघाट से गुप्तारघाट तक निर्माणाधीन बंधे मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के कार्यो का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की व कार्य तेजी लाने तथा मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से 15 मार्च तक प्रत्येक दशा में कार्य को पूर्ण करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई सरयू नहर खण्ड को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा गुप्तारघाट में जनसुविधाओं के विकास कार्य (गुप्तारघाट में पंचमुखी महादेव मंदिर से गुप्तारघाट तक 24 मीटर चौड़ी सड़क एवं पार्किंग कार्य, दुकानों के निर्माण) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य संचालित पाया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया फेजदृ1 का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने, मार्ग के मीडियन में आकर्षक फूलदृपौधे लगाने के साथ ही मार्ग के मीडियन में लगाए गए फूल पौधों को सुरक्षित रखने की स्थाई व्यवस्था हेतु जाली लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण पार्क व पार्किंग स्थल से जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्यों में उच्च गुणवत्ता के सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त निर्माणाधीन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही  समस्त कार्यो को अपेक्षित अवधि के अंदर ही पूर्व करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.