New Ad

डीएम ने हाथ धुलाई दिवस पर जनपद वासियों को किया जागरुक

0 99

बाराबंकी :  विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर चिकित्सा अधिकारी व अन्य चिकित्सकों के साथ हाथ धुलकर हाथों की स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हाथों की स्वच्छता ही कोरोना वायरस एवं अन्य बीमारियों को परास्त करने का सबसे अच्छा मूलमंत्र है,

इसलिए सभी को कोरोना वायरस एवं संचारी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए शौच के बाद, खाना बनाने व खाने से पहले, मुंह, नाक व आंखों को छूने, खांसने, छींकने एवं घर की सफाई, किसी बीमार व्यक्ति से मिलकर एवं खेलने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ अवश्य धोये और इस आदत के लिए अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों प्रेरित करें। उन्होने कहा कि किसी वस्तु को छूने, उपयोग तथा रोज के कई कार्यो के करने से हाथों में अनदेखी गंदगी आ जाती है और हाथ धोये बिना कुछ भी खाने-पीने से हाथों में छुपी गंदगी शरीर में चली जाती है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है,

इसलिए आम जनमानस को कोरोना वायरस एवं अन्य संचारी बीमारियों से बचने के लिए नियमित हाथ धोने की आदत डालें तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसी तरह आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर समस्त कार्यालयों, समस्त विद्यालयों, सीएचसीध्पीएचसी, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा सभी ग्राम पंचायतों में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से हाथ धोकर, हाथों की स्वच्छता का संदेश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.