New Ad

डीएम एसपी ने बाढ़ तैयारियां को लेकर की बैठक

0

 

 

संतकबीरनगर।  गुरुवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक   सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार में बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ़ एवं बंधो के कटान आदि से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की गोष्ठी की गई । जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील नदियों राप्ती एवं घाघरा के आस-पास के इलाकों में सम्भावित बाढ़ से पूर्व की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए बंधो, बाढ़ चौकियो, आश्रय स्थलो, बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के विषय में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । बाढ़ की सम्भावना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में ग्रामीणो एवं उनके पशुओं को बाढ़ के दौरान व्यवस्थित किये जाने हेतु राहत कैम्पो की स्थापना एवं संचालन, राहत कैम्प में स्वच्छ भोजन, पानी, सोने की व्यवस्था, शौचालय, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, एम्बुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सक की व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर  अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा  रवीन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी मेंहदावल  योगेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.