New Ad

टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार का डर न रखें : सहगल

0 156

अपर मुख्य सचिव सूचना ने सपत्नीक सिविल अस्पताल में लगवाया कोविडा वैक्सीन

कहा, इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट पूरे देश के किसी राज्य में नहीं हुए

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के केस में उछाल आ रहा है, सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई हैं। अस्पताल में भी सुविधा बढ़ाई गयी है जैसा कि कोरोना के पीक के समय में थी। प्रदेश में 5392 कन्टेनमेंट जोन हैं। प्रदेश के सभी लोगों से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें, जैसे साबुन-पानी से नियमित हाथ धोते रहे, मास्क लगाये उसके साथ-साथ जो टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही हैउसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण सोमवार से शनिवार किया जा रहा है। जो लोग 45 वर्ष से अधिक हैं वे अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी अस्पताल में करायेंगे तो नि:शुल्क होगा

अगर प्राइवेट चिकित्सालय में करायेंगे तो एक डोज का 250 रुपए भुगतान करना होगा। इसमें किसी प्रकार का डर न रखें और मैं स्वयं आज सुबह टीका लगवा कर आया हूं। ये बातें शनिवार को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में मीडिया कर्मियों के समक्ष कहीं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। सर्विलांस अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग 19 करोड़ लोगों तक सरकारी मशीनरी द्वारा पहुंचकर हालचाल जाना गया है, अभी तक 3.52 करोड़ टेस्ट हुए है। इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट पूरे देश के किसी राज्य में नहीं हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.