New Ad

किसी भी दशा में नशे में वाहन न चलायें:-कौशल

0 136
लखनऊ :  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशों  में बुधवार को कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं व सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण, दुर्घटना बाहुल्य स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) पर सुधारात्मक कार्रवाई, सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रचार प्रसार, प्रवर्तन कार्रवाई आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।अध्यक्षता करते हुए सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर ने आवश्यक जांच के माध्यम से यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि स्कूली एवं अन्य वाहनों के चालक किसी भी दशा में नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की यथासंभव दुर्घटना के एक घंटे ( गोल्डन आॅवर) के अंदर मदद की जाए व मदद करने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक कानूनी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

 

इससे संबंधित प्रचार प्रसार भी होर्डिंग आदि माध्यमों से किया जाए।बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी(नगर पूर्वी)केपी सिंह ने स्कूली वाहनों के फिटनेस सत्यापन एवं स्कूली वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन पर जोर दिया।बैठक में डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अखिलेश द्विवेदी, अमित रंजन राय, सिद्धार्थ यादव व यात्रिकर अधिकारी योगेंद्र यादव, आसुतोष उपाध्याय, रवि त्यागी सहित  उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.