New Ad

आंख की बीमारियों को न करें अनदेखा: डा. एमएस सिंह

0 204

 

नेत्र शिविर में बोले नेत्र सर्जनआंख की बीमारियों को न करें अनदेखा: डा. एमएस सिंह

हैदरगढ़ बाराबंकी :  विकास खण्ड़ अन्तर्गत भिखरा गांव में रविवार को देवेश नेत्र केंद्र के सौजन्य से लखनऊ के डाक्टरों द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव के 65 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया और दवा का वितरण किया। आंखों की जांच कर रहे डाक्टर एमएस सिंह ने बताया कि पहले तो ज्यादातर बुजुर्गो को आंखों से सम्बन्धित बीमारियां होती थी लेकिन आज के दौर में गलत मोबाइल, लैपटाप, खान पान और व्यायाम से परहेज करने वाले नवयुवकों में आंखों समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है आलम यह है शायद ही कोई घर ऐसा हो जिसके परिवार में किसी को आंखो से सम्बन्धित बीमारियां न हो। उन्होने ग्रामीणों को सुझाव देते हुये बताया कि आंखे ईश्वर का दिया अमूल्य उपहार है यदि आंखों से सम्बन्धित बीमारी को अंनदेखा किया तो समस्या दिनों दिन गंभीर होती जायेगी। श्री सिंह ने आगे बताया की शिविर में लगभग 65 मरीज आये हुये थे काम्प्यूटर मशीन द्वारा सभी मरीजो की जांच किया गया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डा. सत्यानाम, सीमए सिंह, कमेन्द्र सिंह, सहायक टीम दीपिका, अनुपम, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.