New Ad

यूपी में फ्री टैबलेट पाने के लिए आवेदन की जरूरत नहीं ना दें आधार कार्ड और पैन नंबर की जानकारी

0 158

एजेंसी 

लखनऊ : योगी सरकार की बहुप्रतिक्षित फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना की तैयारी अंतिम चरण में है। छात्रों की सूची फाइनल हो रही है। इस बीच फ्री टैबलेट पाने को छात्र ऑनलाइन आवेदन करते हुए कॉलेजों में जमा करने पहुंच रहे हैं। मेरठ कॉलेज में हजारों छात्र पीएनबी में बने दफ्तर में आवेदन लेकर पहुंचे। भीड़ से आवेदन जमा करने में पसीने छूट गए। कैफे पर भी मारमारी रही।आवेदन के साथ विभिन्न प्रमाण पत्रों की बाध्यता से छात्रों को पेपर पूरा करने में एक हजार रुपये तक खर्च करने पड़े

उधर, सरकार की मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना के लिए आवेदन के हालात सोशल मीडिया से बिगड़ गए। वाट्सएप ग्रुप पर टैबलेट एवं स्मार्टफोन बनाने के लिए लिंक शेयर किए जाने लगे। इन लिंक में छात्र-छात्राओं के मोबाइल नंबर से लेकर आधार कार्ड और आईडी प्रूफ तक समस्त जानकारी ली जा रही है। कुछ लिंक पर छात्रों ने बैंक डिटेल भी शेयर करने की बात कही है। इसी बीच मेरठ कॉलेज ने आवेदन के लिए शुक्रवार को समय दे दिया

किसी आवेदन की जरूरत नहीं

सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार शासन के निर्देशों के अनुसार टैबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के लिए किसी आवेदन करने की जरूरत नहीं है। छात्रों को कोई आवेदन नहीं करना है। केवल कॉलेजों को एक्सेल सीट पर अपने यहां अध्ययनरत सभी रेगुलर कोर्स के स्टूडेंट का डाटा देना है। कोर्स चाहे तीन महीने को हो या तीन साल का, सबके रेगुलर स्टूडेंट एवं अध्ययनरत स्टूडेंट की सूचना देनी है।

ना दें आधार कार्ड सूचना

टैबलेट योजना के लिए विभिन्न लिंक पर आवेदन में छात्र सूचनाएं साझा ना करें। आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और एकाउंट की जानकारी देने से धोखाधड़ी की आशंका है। कुछ लोग छात्रों से प्राप्त इन सूचनाओं को दुरुपयोग कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.