अचलगंज उन्नाव: उत्तरप्रदेश यज्ञ सैनी हलवाई महा सभा द्वारा दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह का दो दिवसीय आयोजन 13 मार्च को बदरका स्थिति अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक परिसर में शनिवार को प्रारम्भ हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा उसके पूर्व भी 12 बार सफल आयोजन किया चुका है। उन्होंने बताया कि समारोह में विधवा, दिव्यांग, गरीब व बेसहारा लोगो को कन्याओं का दहेज रहित विवाह संपन्न कराया जाता है जिसमे समिति की ओर से यथा शक्ति उपहार आदि भी प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने स्वजातीय बन्धुओ से समारोह में शामिल होने का आनुरोध किया है । राजीव गुप्ता, अजय गुप्ता, मोनू गुप्ता, आजाद गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, राजा सेठ आदि रहे।