New Ad

एमओयू करती कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल

0

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग तथा इण्डिन एसोसिएसन ऑफ टूअर आपरेटर के मध्य एमबीए (टूरिज्म मैनेजमेंट) के छात्रों को रोजगार एवं टेनिंग उपलब्ध कराने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

 

वहीं दूसरी ओर एमबीए (हास्पिटालिटी) के छात्रों के लिए पाॅच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ के मध्य एमओयू किया गया। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल व इण्डिन ऐसोसिएसन आफ टूअर आपरेटर (आईएटीओ) के उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं बिहार के चेयरमैन प्रतीक हीरा तथा पाॅच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ के महाप्रबन्धक बी पी पंत के बीच अनुबंध का आदान-प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। आईएटीओ व पाॅच सितारा होटल द सेन्ट्रम लखनऊ द्वारा छात्रों को रोजगार के साथ टेªनिंग उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा छात्रों के कॅरियर व तकनीकी दृष्टि से विभाग को समय पर प्रशिक्षित करेंगे। विश्वविद्यालय में छात्रों के स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित होते रहेंगे।

 

मौके पर आईएटीओ के चेयरमैन प्रतीक हीरा ने कहा कि कोविड के बाद पर्यटन उद्योग काफी से तेजी से उभर रहा है, जिसके कारण पर्यटन उद्योग मे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। होटल द सेन्ट्रम के महाप्रबन्धक बी पी पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय के एमबीए (हास्पिटालिटी) के छात्रों को प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया करायेगें। व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि दोनों एमओयू होने से एमबीए टूरिज्म एंव एमबीए हास्पिटालिटी के छात्रों रोजगार के साथ इंटर्नशिप कराने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ. राना रोहित सिंह, डाॅ. निमिष मिश्रा, डाॅ. आशुतोष पाण्डेय, डाॅ. अंशुमान पाठक, डाॅ. रामजी सिंह, डाॅ. दीपा सिंह, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. कविता श्रीवास्तव, डाॅ. अनिता मिश्रा, डाॅ. रामजीत सिंह यादव, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. आशीष पटेल, डाॅ. अनुराग तिवारी, डाॅ. कपिलदेव, डाॅ. प्रवीण राय, डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. रवीन्द्र भारद्वाज, डाॅ. श्रीष अस्थाना, डाॅ. विवेक उपाध्याय, डाॅ. संजीत पाण्डेय, जूलियस कुमार, सूरज सिंह, नवनीत श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.