New Ad

डॉ भीमराव अंबेडकर का उद्देश्य समाज को शिक्षित करना था , अपर जिलाधिकारी

0

 कुशीनगर: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस क्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

 

अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर  डॉ भीमराव अंबेडकर की विद्वता की चर्चा करते हुए  कहा कि उन विषम परिस्थितियों में जब यह हमारा देश गुलाम था उन्होंने 32 डिग्रियां अर्जित की और वे 09 भाषाओं के जानकार थे।  उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान समिति का अध्यक्ष बनाया गया।  उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का उद्देश्य समाज को शिक्षित करना था उनका मानना था कि जब समाज शिक्षित होगा तभी देश शिक्षित होगा।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय ने कहा कि समाज के निर्बल वर्गों के प्रति उनका योगदान  अतुलनीय है।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, सी आर ए बृजेश श्रीवास्तव, डी एल आर सी संतोष कुमार, दिलीप, पंकज कनौजिया, विनोद पासवान, राकेश गौतम,  अवधेश, रवि,  और समस्त कलेक्ट्रेट तथा अन्य पटल के विभिन्न कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.