
बहराइच: जनपद मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जयदीप पटेल को घुटने और कंधे की आर्थोस्कोपी में फेलोशिप की डिग्री मिली है। उन्होंने यह डिग्री मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से हासिल की है डॉक्टर जयदीप पटेल ने बताया कि वे मेडिकल कॉलेज बहराइच स्थित अस्थि रोग विभाग में तैनात है ।उन्होंने बताया कि घुटने के लिगामेंट की चोट ,घुटने की झिल्ली एवं कार्टिलेज खराबी का इलाज संभव है।उनकी इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने खुशी जाहिर की