मेरठ : भीषण गर्मी में पाइप लाइन की लीकेज से शहर के कई स्थानों पर पीने के पानी की किल्लत हो गई है। जलकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मेंटीनेंस कार्य शुरू कर दिया है।अधिकारियों का दावा है कि शाम को इन क्षेत्रो की जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। टाउन हाल परिसर से रेलवे रोड को जाने वाली पानी की वितरण लाइन में जोड़ के पास लीकेज हो गई। डीएन कालेज के सामने लीकेज से पानी बहने लगा। सुबह नौ बजे खड़ी हुई इस समस्या के बाद रेलवे रोड से जुड़े मोहल्लों में जलापूर्ति ठप हो गई। हालांकि सुबह नौ बजे तक जलापूर्ति रहने से लोगों ने इस्तेमाल के लिए पानी भर लिया था। करीब 10 बजे जलकल अनुभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरु किया।
सड़क खोदकर वितरण लाइन के लीकेज वाले हिस्से को ठीक किया गया। इसी तरह दोपहर 11 बजे गंगानगर के पाकेट में पानी की वितरण लाइन में लाइन लीकेज हुई। सूरजकुंड और जागृति विहार सेक्टर चार, सात और नौ में भी दोपहर को पानी की वितरण लाइन में लीकेज हुई। जिनका सुधार कार्य जलकल की टीम कर रही है। जलकल अधिकारियों ने कहा कि काफी पुरानी पाइप लाइन है। जोड़ वाले हिस्से में लीकेज की समस्या पानी के प्रेशर कम ज्यादा होने पर हो जाती है। सुधार कार्य के बाद शाम की जलापूर्ति की जाएगी। इन दिनों गर्मी में पानी की डिमांड बढ़ गई है। निर्धारित समय से एक घण्टे अधिक जलापूर्ति की जा रही है।